हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़कांड का वीडियो 18 साल बाद आया सामने, ललित मोदी ने कर‍ दिया share

0
Google imeage

डेस्क, नई दिल्ली। IPL इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग मानी जाती है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब तक 18 सीजन खेले जा चुके हैं।

हालांकि पहले ही सीजन की एक घटना लंबे समय तक छुपी रही।



दरअसल, 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए एक मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना को बाद में ‘स्लैपगेट’ के नाम से जाना गया।

अब आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है।

IPL



ललित मोदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क के साथ ‘बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट’ में बातचीत के दौरान इस वीडियो का एक अंश दिखाया।

उन्होंने कहा, “मैच खत्म हो चुका था और प्रसारण कैमरे बंद हो गए थे। लेकिन मेरा एक सुरक्षा कैमरा चालू था, जिसमें हरभजन और श्रीसंत के बीच हुई पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई।”

कुछ समय पहले हरभजन सिंह ने इस थप्पड़कांड को लेकर अफसोस जताया था। रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था,

“अगर मुझे अपने करियर से किसी एक घटना को मिटाने का मौका मिले, तो मैं श्रीसंत के साथ हुई यह घटना हटाना चाहूंगा।

जो हुआ वह मेरी बड़ी गलती थी और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने कई बार माफी मांगी, लेकिन सालों बाद भी मुझे हर मौके पर इसके लिए शर्मिंदा होना पड़ता है।”

हरभजन ने आगे कहा, “मुझे सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब मैं श्रीसंत की बेटी से मिला। मैं उससे बहुत प्यार से बात कर रहा था, लेकिन उसने मुझसे कहा, ‘मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था।’

उस पल मेरा दिल टूट गया। मैं रो पड़ा और खुद से पूछा कि मैंने उस बच्ची के मन में कैसी छवि बना दी है।

उसने मुझे उस इंसान के रूप में देखा जिसने उसके पिता को मारा था। यह सोचकर मुझे बेहद बुरा लगा। आज भी मैं उनकी बेटी से माफी मांगता हूं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed