
RRB Railways exam calendar 2026-27 : रेलवे की 2026-27 भर्ती का पूरा कैलेंडर जारी होने से उम्मीदवारों की तैयारी अब तय दिशा में आगे बढ़ सकेगी। ALP से लेकर ग्रुप D तक सभी भर्तियों की टाइमलाइन अब साफ है।
rrb exam calendar 2026-27 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार 2026-27 की सभी बड़ी भर्तियों का टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों को ALP, NTPC, JE, टेक्नीशियन, मिनिस्टीरियल कैटेगरी या ग्रुप D जैसी भर्तियों का इंतजार था, वे अब पूरे साल की नोटिफिकेशन टाइमलाइन साफ-साफ देख सकते हैं।
RRB Exam Calendar 2026-27: ऐसे करें डाउनलोड, जानें किस महीने निकलेगी कौन-सी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए RRB Exam Calendar 2026-27 जारी किया है।
इस कैलेंडर में साल 2026 के दौरान आने वाली सभी बड़ी भर्तियों की संभावित समय-सीमा दी गई है। उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स से परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB Exam Calendar 2026-27 डाउनलोड करने का तरीका
1. सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं
2. होमपेज पर मौजूद “What’s New” या “Notification” सेक्शन पर क्लिक करें
3. यहां “RRB Exam Calendar 2026” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
4. क्लिक करते ही परीक्षा कैलेंडर की PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी
5. PDF में दी गई सभी तारीखों और टाइमलाइन को ध्यान से पढ़ें
6. भविष्य के लिए PDF को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड और सेव कर लें
7. आवश्यकता हो तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
RRB Exam Calendar 2026-27: पूरा भर्ती टाइमलाइन
भर्ती का नाम नोटिफिकेशन जारी होने का महीना
RRB ALP फरवरी 2026
RRB Technician मार्च 2026
RRB Section Controller अप्रैल 2026
RRB JE / DMS / CMA जुलाई 2026
RRB NTPC अगस्त 2026
RRB Ministerial & Isolated सितंबर 2026
RRB Group D अक्टूबर 2026
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
RRB Exam Calendar 2026-27 के अनुसार समय रहते तैयारी शुरू करना बेहद जरूरी है। नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही सिलेबस, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट पर फोकस करें,
