Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को देंगे ₹1 करोड़ की सहायता

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की सहायता देने का ऐलान किया
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है।
ग्रुप ने कहा है कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों का पूरा मेडिकल खर्च भी टाटा ग्रुप वहन करेगा।
टाटा ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, “हम घायलों को पूरी चिकित्सा देखभाल और सहायता मुहैया कराएंगे। इसके अलावा, हम बी. जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास निर्माण में भी मदद करेंगे।”
चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जताया गहरा शोक
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे को ‘बेहद दुखद’ बताते हुए कहा,
> “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी यह घटना हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। हम इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।
हमारी गहरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या जो घायल हुए हैं। इस कठिन समय में हम उनके साथ खड़े हैं।”
हादसा कैसे हुआ?
AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। विमान में कुल 232 यात्री और 10 क्रू सदस्य सवार थे।
उड़ान भरने के कुछ मिनटों के भीतर ही विमान में तकनीकी गड़बड़ी के चलते पायलट ने संकट का संकेत (मेडे कॉल) भेजा। इसके बाद कॉकपिट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच कोई संवाद नहीं हो पाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान अपनी उड़ान के दौरान अधिकतम केवल 174 नॉट्स (करीब 322 किमी/घंटा) की गति ही हासिल कर पाया, जो सामान्य उड़ान गति से काफी कम थी।
यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरा झटका है। टाटा ग्रुप की ओर से की गई मदद की घोषणा प्रभावित परिवारों के लिए राहत का कार्य करेगी,
और यह दिखाता है कि वह सिर्फ एक कारोबारी समूह नहीं, बल्कि एक मानवीय सोच रखने वाला संस्थान भी है।