Categories: विदेश

पाकिस्तान को पीएम मोदी का दो टूक जवाब: ‘ये प्रॉक्सी वॉर नहीं, सीधा युद्ध था’

Gujarat Statement on Pakistan



पाकिस्तान को पीएम मोदी का दो टूक जवाब: ‘ये प्रॉक्सी वॉर नहीं, सीधा युद्ध था’



गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर सख्त लहजे में हमला बोलते हुए कहा कि यह कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं था, बल्कि पाकिस्तान ने सीधे युद्ध ही किया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने मारे गए आतंकियों को राजकीय सम्मान दिया और उनके जनाजों पर झंडा लगाकर सेना से सलामी दिलवाई।

पीएम मोदी ने नई पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना होगा कि किस तरह देश को पहले बर्बाद किया गया।



सिंधु जल संधि पर उठाए सवाल



प्रधानमंत्री ने 1960 की सिंधु जल संधि का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संधि के कारण जम्मू-कश्मीर की नदियों के बांधों की सफाई नहीं हो पाई। 60 सालों तक निचले गेट नहीं खोले गए,

जिससे जलाशयों की क्षमता मात्र 2-3% रह गई। मोदी ने कहा कि उन्होंने अभी केवल छोटे-छोटे गेट ही खोले हैं, और पाकिस्तान में पहले ही बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।



‘कांटे को निकालकर रहेंगे’



मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि चाहे शरीर कितना भी स्वस्थ क्यों न हो, एक कांटा चुभ जाए तो परेशानी होती है। उन्होंने कहा,

“हमने तय कर लिया है कि इस कांटे को निकालकर रहेंगे।” उन्होंने बताया कि वे बीते दो दिन से गुजरात के दौरे पर हैं और हर जगह देशभक्ति की लहर देखी गई है।



विभाजन और कश्मीर का जिक्र



पीएम मोदी ने 1947 के भारत विभाजन की बात करते हुए कहा कि उस वक्त देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर में हुआ।

अगर उसी वक्त मुजाहिदीनों को खत्म कर दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मानी गई होती, तो दशकों से चले आ रहे आतंकवाद की समस्या नहीं होती।



आर्थिक उपलब्धियां और भविष्य की योजना



प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में भारत ने महामारी,

पड़ोसी देशों की चुनौतियों और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाया जाए।



गुजरात के विकास मॉडल की सराहना



गुजरात के शहरी विकास की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य ने नमक से लेकर हीरे तक का सफर तय किया है।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा तैयार 20 साल के विकास रोडमैप को जनता के सामने रखा और इसे भविष्य के लिए एक ठोस योजना बताया।



गांधीनगर में रोड शो, जनता का उत्साह चरम पर



गांधीनगर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

RRB Group D Exam date OUT: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित, 27 नंबर से शुरू होगी परीक्षा @rrbcdg.gov.in

नीचे आपको बहुत डीप, लंबा, पूरी तरह विस्तृत, SEO-फ्रेंडली, न्यूज़ + ब्लॉग स्टाइल में लिखा…

3 days ago

Liver Health: घर की ये चीजें 4 गुना कर रहीं लिवर फेलियर का खतरा, हो जाएं Aleart!

Google imeage टेट्राक्लोरोएथिलीन (PCE) — घर में छुपा वह ज़हर जो चुपचाप लिवर को बर्बाद…

3 days ago

Liver Health: घर की ये चीजें 4 गुना कर रहीं लिवर फेलियर का खतरा, हो जाएं Aleart!

Google imeage टेट्राक्लोरोएथिलीन (PCE) — घर में छुपा वह ज़हर जो चुपचाप लिवर को बर्बाद…

3 days ago