अमेरिका में राहुल गांधी ने भगवान राम को ‘काल्पनिक’ बताया, BJP ने जताई नाराज़गी – कहा: हिंदू आस्था का किया अपमान।

Hans india

अमेरिका में भगवान राम पर राहुल गांधी की टिप्पणी से मचा राजनीतिक बवाल, BJP ने लगाया हिंदू आस्था के अपमान का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। विवाद उस बयान को लेकर है,

जिसमें राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में बातचीत के दौरान भगवान राम को ‘काल्पनिक’ बताया। बीजेपी ने इसे हिंदू आस्था पर हमला करार दिया है और कांग्रेस पर ‘हिंदू विरोधी मानसिकता’ फैलाने का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी की टिप्पणी

ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉटसन इंस्टीट्यूट में एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सभी काल्पनिक चरित्र – जैसे भगवान राम – क्षमाशील, करुणाशील और सहिष्णु थे। भाजपा जो विचार प्रस्तुत करती है, वह हिंदू विचार नहीं है।

असली हिंदू सोच अधिक समावेशी, सहनशील और प्रेम से भरी हुई है।” उन्होंने भाजपा को ‘फ्रिंज ग्रुप’ (हाशिये पर रहने वाला समूह) बताते हुए कहा कि वह भारत की मूल वैचारिक परंपरा का प्रतिनिधित्व नहीं करती।

BJP का जवाब

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के बयान को लेकर एक वीडियो साझा किया और उन पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने लिखा, “राष्ट्रद्रोही कांग्रेस अब रामद्रोही कांग्रेस बन चुकी है। राहुल गांधी ने प्रभु राम को काल्पनिक बताया, यही वजह है कि उन्होंने राम मंदिर का विरोध किया और राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए।”

BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस की मानसिकता रही है कि हिंदू आस्था का मज़ाक उड़ाओ और चुनाव आते ही सनातन प्रेम दिखाओ। यह दोहरी राजनीति अब उजागर हो चुकी है।”

BJP के ही एक अन्य प्रवक्ता सीआर केसवन ने 2007 के उस सुप्रीम कोर्ट हलफनामे की याद दिलाई, जिसमें यूपीए सरकार ने कहा था कि रामायण में वर्णित घटनाओं का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पुरानी सोच है। डीएमके ने तो यहां तक कह दिया था कि राम ने किस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी।”

राजनीतिक हलचल और बहस

राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान राम को ‘काल्पनिक’ बताया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

बीजेपी ने इसे हिंदू आस्था का अपमान करार देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अब ‘रामद्रोही’ बन चुकी है और हमेशा से राम मंदिर का विरोध करती रही है।

राहुल गांधी ने भाजपा की विचारधारा को ‘हिंदू’ मानने से इनकार करते हुए उसे असहिष्णु बताया।

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर दोहरी राजनीति करने और बार-बार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।




राहुल गांधी की टिप्पणी से देश की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। BJP इसे सीधे तौर पर हिंदू आस्था और भगवान राम का अपमान मान रही है,

जबकि कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। आने वाले समय में यह मुद्दा राजनीतिक बहसों का केंद्र बन सकता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

LIC, बँक की पोस्ट ऑफिस – कुठे कराल गुंतवणूक आणि जास्त परतावा मिळेल?

Source Google imeage LIC, बँक की पोस्ट ऑफिस – कुठे कराल गुंतवणूक आणि जास्त परतावा…

1 week ago

VIDEO: PM मोदी, पुतिन और जिनपिंग की जबरदस्त केमिस्ट्री, वीडियो में देखें ताकतवर नेताओं का दोस्ताना अंदाज

Source Google imeage मोदी चीन दौरा : तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी…

2 weeks ago

SCO समिट बीच में छोड़कर क्यों निकले अजित डोभाल? पाकिस्तान की इस हरकत से मचा था बवाल

Google imeage नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में…

2 weeks ago

Pratibha Setu: क्या है UPSC का ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल? अभ्यर्थियों को कैसे देगा सेकंड चांस? आसान भाषा में समझिए

‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल : UPSC उमेदवारांसाठी नवी संधीभारतातील UPSC (Union Public Service Commission) ची सिव्हिल…

2 weeks ago